scorecardresearch
 

टीवीवालों से नाराज श्वेता बोलीं, वो मुझे सलवार-सूट, साड़ी में देखना चाहते हैं

श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज की बढ़ती क्रांति पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि टीवी शोज के मेकर्स अभी भी उन्हें साड़ी और सलवार सूट में दिखाना चाहते हैं.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी (Photo credit: Shekhar Ghosh/India Today)
श्वेता तिवारी (Photo credit: Shekhar Ghosh/India Today)

Advertisement

एजेंडा आज तक 2019 में सेशन 'आया मौसम वेब सीरीज का' में राजीव खंडेलवाल, श्वेता तिवारी और आहाना कुमरा ने शिरकत की. इस सेशन 'आया मौसम वेब सीरीज का' को अमित त्यागी ने मॉडरेट किया. हाल ही में श्वेता तिवारी ने OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज हम तुम और देम से डेब्यू किया. एक्ट्रेस ने पहली बार स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स दिए हैं. इवेंट में श्वेता ने वेब सीरीज की बढ़ती क्रांति पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि टीवी शोज के मेकर्स अभी भी उन्हें साड़ी और सलवार सूट में दिखाना चाहते हैं. 

वेब सीरीज पर श्वेता को मिला कैसा रिस्पॉन्स?

अपनी इसी वेब सीरीज पर बात करते हुए श्वेता ने कहा- ''इस सीरीज को अभी तब अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पहले लोगों को शॉक लगा कि श्वेता ये कैसे कर रही है. क्या लग रही है? इतने बड़े बड़े बाल जो इसकी पहचान हैं, उन्हें कैसे काट किए? बाद में जिसने भी इसकी निंदा की उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी सीरीज थी. हम आपको टीवी पर ऐसा कभी नहीं देख पाते.''

Advertisement

टीवी वालों से श्वेता की शिकायत

श्वेता ने कहा- ''ना ही टीवी वाले कभी मुझे अलग दिखाने की कोशिश करते हैं. वे कहते हैं श्वेता है तो उसे वैसे ही रोल दो जैसे उसने कसौटी में किया था. अगर श्वेता है तो उसे वही साड़ी, वही मेकअप और सलवार सूट दो. वो एक्सपलोर ही नहीं करना चाहते.''

एक्ट्रेस ने कहा- ''कुछ अलग करने के लिए मैंने कॉमेडी सर्कस किया था. उसमें भी लोगों ने कहा कि नहीं, आप साड़ी में ही अच्छी लगती हैं. मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं बहू नहीं एक्ट्रेस हूं. फिर भी लोग वही देखना चाहते हैं जो देखना चाहते हैं. अब वेब सीरीज के जरिए हमें कुछ अलग करने का मौका मिला है. मेरी वेब सीरीज देखने के बाद अब लोग कहने लगे हैं कि आप वैसे ही रोल किया करो.''

Advertisement
Advertisement