एजेंडा आज तक 2019 में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शिरकत की. सेशन सबसे बड़ा खिलाड़ी को श्वेता सिंह ने मॉडरेट किया. खिलाड़ी कुमार ने इवेंट में एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने गए थे तो उन्हें बेइज्जती का सामना करना पड़ा था.
अक्षय कुमार ने कहा- जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला था तो मेरे साथ एक लड़की बैठी थी. फिर मैं बताता हूं कैसे नेशनल अवॉर्ड इवेंट में मेरी बेइज्जती हुई. वो लड़की जो कि मलयालम एक्ट्रेस थी उसने मुझसे कहा, सर मैं आपकी बड़ी फैन हूं. मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं. उस दौरान मैं खुद को बड़ा प्राउड फील कर रहा था. फिर उसने पूछा सर आपने कितनी फिल्में की हैं? मैं कहा- करीबन 135.
फिर मैंने भी उसकी फिल्मों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ये उसकी पहली फिल्म थी. वो एक फिल्म कर नेशनल अवॉर्ड ले गई. उस समय मेरे लिए सिचुएशन थोड़ी शर्मिंदगी वाली हो गई थी.
अक्षय कुमार ने बताई हिट फिल्में देने की रेसिपी?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने बैक टू बैक 11 हिट फिल्में दी हैं. हिट फिल्मों की रेसिपी पूछे जाने पर खिलाड़ी कुमार ने मजेदार जवाब दिया. अक्षय ने कहा- मैंने 11 हिट से पहले 14 फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. मैंने उन 14 फिल्मों में भी मेहनत की थी. लेकिन वो नहीं चलीं. मेरे हिसाब से 70% लक और 30% मेहनत चाहिए होती है. जब मैं स्टूडियो जाता हूं तो मेरे से अच्छे लोग वहां होते हैं. लेकिन उन्हें पहला मौका नहीं मिलता. इसलिए मुझे लगता है कि गुड लक भी चाहिए होता है.