scorecardresearch
 

'फैंटम' के लिए 'एजेंट विनोद' मेरा एक रिहर्सल था: सैफ अली खान

पिछले 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद एक्टर सैफ अली खान अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. सैफ जल्द ही फिल्म 'फैंटम' में नजर आने वाले हैं. सैफ की यह फिल्म 26\11 हमलों पर बेस्ड है.

Advertisement
X
सैफ अली खान (फाइल फोटो)
सैफ अली खान (फाइल फोटो)

पिछले 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद एक्टर सैफ अली खान अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. सैफ जल्द ही फिल्म 'फैंटम' में नजर आने वाले हैं. सैफ की यह फिल्म 26\11 हमलों पर बेस्ड है. फिल्म में सैफ एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. जब हमारी टीम ने बात की सैफ से तो उन्होंने फिल्म के बारे में कई मजेदार बातें बताईं.

Advertisement

फिल्म का नाम 'फैंटम' क्यों रखा गया है?
'फैंटम' एक एक्शन फिल्म का अच्छा टाइटल है. एक ऐसा आदमी जिसके बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता, एक रहस्य टाइप का है जिसके मरने से भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह एक मिशन पर गया हुआ इंसान है जिसे 'फैंटम' कहा जाता है.

यह फिल्म हुसैन जैदी की नॉवेल पर आधारित है, क्या आपने वह किताब पढ़ी है?
मैंने नहीं पढ़ी क्योंकि कबीर खान ने कहा था मत पढ़ो, स्क्रीनप्ले थोड़ा अलग है. लेकिन किताब की कहानी के बारे में मुझे काफी कुछ पता है.

आप फिल्म में क्या कर रहे हैं?
एक्शन फिल्म है, देशभक्ति की भावना है, जिन लोगों ने 26/11 का हमला किया, उन हमलावरों को सजा देने की कोशिश करता हुआ फिल्म में दिखाई दूंगा.

आपकी फिल्म 'एजेंट विनोद' फिल्म ना चल पाने का क्या कारण था?
हमने बनाई तो थी लेकिन वो चल नहीं पाई, शायद हमने सही फिल्म नहीं बनाई थी. लेकिन इस बार कबीर खान की फिल्म 'एजेंट विनोद' से काफी अलग है. आप बस यह कह सकते हैं की 'फैंटम' के लिए 'एजेंट विनोद' मेरा एक रिहर्सल था.

Advertisement

क्या आपने शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को अपना ओपिनियन भी दिया था?
जी नहीं, कबीर बहुत अच्छे फिल्मकार हैं और मैं डायरेक्टर को जरूर सुनता हूं.

कबीर की बजरंगी भाईजान ने अच्छी कमाई की, क्या आपको लगता है की इस फिल्म के साथ भी अब दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं?
जी लोग अगर कबीर की फिल्म देखने आएं तो ये हमारे लिए भी काफी बड़ी बात होगी. हर फिल्म की तकदीर होती है, 'बजरंगी भाईजान' एक पॉजिटिव टाइप की फिल्म है. फैंटम फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से काफी अलग है, एक ही डायरेक्टर ने दोनों फिल्में बनायी है लेकिन ट्रीटमेंट अलग है.

आपको लगता है कि भारत में मुस्लिम असुरक्षित हैं?
पता नहीं, मुझे लगता है हम सबको एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए, अगर अपनाना मुश्किल समझते हैं तो कम से कम इज्जत करें.

सलमान ने कुछ ट्वीटर पर कॉमेंट किया था, उसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी?
जी, हम सबको बोलने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, अगर ट्विटर पर लिखकर माफी मांगनी पड़े तो फिर फायदा क्या है, ट्विटर सिर्फ न्यूज फैलाने के लिए होना चाहिए. आजकल खुद ही लोग न्यूज बन जाते हैं.

सफलता और असफलता को कैसे देखते हैं?
मुझे लगता है की 25 साल से हम लोग काम करते आ रहे हैं, कभी-कभी गलत चीजों पर ध्यान चला जाता है, तो अभी मुझे ध्यान देना चाहिए कि किस तरह की फिल्म करनी है.

Advertisement

आपने अलग-अलग फिल्मों के साथ प्रयोग भी किए हैं जैसे 'गो गोवा गॉन' और 'हैप्पी एंडिंग'.
एक वक्त था जब हम प्रोडक्शन में कुछ भी बना सकते थे जैसे 'लव आजकल,' 'कॉकटेल,' लेकिन हम चाहते हैं कि अब और अच्छी फिल्में बनाएं. 'बजरंगी भाईजान' देखने के बाद मैंने सोचा है कि एक हीरो का किरदार कितना अहम हो सकता है. मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरी सोच काफी वेस्टर्न है. लेकिन अब मुझे अलग तरह से सोच कर कुछ अलग करना चाहिए. मुझे लगता है कि एक अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहिए.

कॉमेडी फिल्में नहीं करेंगे?
मैं अच्छी कॉमेडी फिल्म में काम जरूर करना चाहूंगा.

कटरीना के साथ काम करना कैसा रहा?
वो सभी चीजों में काफी इंट्रेस्ट लेती हैं. जैसे अभी रियलिटी शो में जाने से पहले काफी प्लान कर रही थी. मेहनत करती हैं और अच्छी हैं.

फिल्म 'डी डे' और 'बेबी' जैसी कही जा रही है.
यह फिल्म अनोखी है, एक विषय पर कई कहानियां दिखाई जा सकती हैं. वैसे 'डी डे' और 'बेबी' दोनों अलग फिल्में हैं.

सैफ और अक्षय कुमार साथ-साथ कब दिखेंगे?
अच्छी स्क्रिप्ट हो तो जरूर आएंगे. दोनों अपने-अपने काम में लगे हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement