scorecardresearch
 

भाई सनी देओल से उम्र में आधी हैं अहाना, सामने आई ये OLD PHOTO

सनी देओल अपनी सौतेली बहनों के साथ बहुत कम ही देखे जाते हैं. यहां तक की उनकी शादियों में भी दोनों भाई नहीं नजर आए थे. लेकिन उनकी एक बहुत पुरानी फोटो कुछ समय पहले वायरल हुई थी...

Advertisement
X
अहाना देओल, सनी देओल और करन देओल
अहाना देओल, सनी देओल और करन देओल

Advertisement

बॉलीवुड की देओल फैमिली की छोटी बेटी अहाना देओल आज अपना 32वां बर्थ मना रही हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए अहाना की बड़ी बहन एशा देओल ने भी काफी तैयारी कर रखी है. मां और बहन के साथ तो अक्सर ही एशा को देखा गया है लेकिन उनके सौतेले भाई सनी और बॉबी देओल के साथ उन्हें कम ही देखा गया है. उनके बर्थ डे पपर हम पिछले दिनों वायरल हुई एक फोटो दिखा रहे हैं जिसमें अहाना अपने भाई सनी और भतीजे करन के साथ नजर आ रही हैं.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल का जन्म 28 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. सनी और बॉबी देओल अहाना के सौतेले भाई हैं. लेकिन इन दोनों को ही कभी भी पब्लिक में बहनों के साथ नहीं देखा गया. सोशल मीडिया पर सनी और उनकी बहनों के साथ कुछ पुरानी फोटोज मौजूद हैं जो कुछ और ही बात बयां कर रही हैं.

Advertisement

हेमा ने खोला राज- मेरे प्रशंसक थे अटलजी, एक ही फिल्म को 25 बार देखा

#sunnydeol #eshadeol #ahanadeol #instagood #instapic #instadaily #muvyz

A post shared by muvyz.com (@muvyz) on

अहाना अपने भाई सनी से लगभग 27 साल छोटी हैं और सनी के बेटे करन से सात साल बड़ी हैं. बचपन की इन फोटोज को देखकर तो लगता है कि सनी अपनी बहनों से बहुत प्यार करते हैं. आपको बता दें कि सनी और बॉबी ने दोनों बहनों की शादी भी अटेंड नहीं की थीं, वहीं उनके चचेरे भाई अभय देओल अपनी बहनों की शादी में नजर आए थे.

फिर नाना-नानी बनेंगे धर्मेंद्र और हेमा, प्रेग्नेंट हैं ईशा देओल

बता दें कि फरवरी साल 2014 में अहाना ने बिजनेसमैन वैभव बोरा से की शादी की थी. अहाना ने 2015 को में बेटे को जन्म दिया था. अहाना की शादी काफी हाई प्रोफाइल वेडिंग रही थी.

फिल्मों में नहीं आई हेमा मालिनी की छोटी बेटी, इन हीरोज को किया है डेट

Advertisement
Advertisement