scorecardresearch
 

रणवीर सिंह को आदित्य रॉय कपूर के लिए छोड़ गई थी उनकी गर्लफ्रेंड

आज के समय में रणवीर सिंह जैसे फिल्म स्टार को डिच कर पाना किसी भी लड़की के लिए मुश्किल होगा, लेकिन कुछ साल पहले उन्हें किसी ने बेहद आसानी से डिच कर दिया था. उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें आदित्य रॉय कपूर के लिए छोड़ दिया था.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर, रणवीर सिंह
आदित्य रॉय कपूर, रणवीर सिंह

Advertisement

आज के समय में रणवीर सिंह जैसे फिल्म स्टार को डिच कर पाना किसी भी लड़की के लिए मुश्किल होगा, लेकिन कुछ साल पहले उन्हें किसी ने बेहद आसानी से डिच कर दिया था. उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें आदित्य रॉय कपूर के लिए छोड़ दिया था.

हाल ही में नेहा धूपिया के टीवी शो पर रणवीर सिंह ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आदित्य और वे कॉलेज में क्लासमेट थे. उन दिनों मुंबई के जूनियर कॉलेज में आदित्य फास्ट बॉलर हुआ करते थे और रणवीर एथलीट. दोनों का कॉलेज में काफी दबदबा था. इस दौरान रणवीर के साथ बेहद दिल दुखाने वाला वाकया हुआ.

खत्म हो गई प्रेम कहानी, दीपिका अब नहीं हैं 'बाजीराव' की मस्तानी

रणवीर के साथ पिछले चार-पांच साल से रिलेशनशिप में रहने वाली एक लड़की ने उन्हें अचानक डिच कर दिया. जबकि रणवीर इस लड़की के दीवाने थे. इस अलगाव का कारण था कि वह लड़की आदित्य रॉय कपूर को पसंद करने लगी थी.

Advertisement

रणवीर ने शो के दौरान उस लड़की का नाम जाहिर नहीं किया. लेकिन उनका इशारा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल की ओर समझा जा रहा है. खबरों की मानें तो कॉलेज के दिनों में अहाना रणवीर और आदित्य दोनों को डेट कर चुकी हैं. अहाना अब शादीशुदा हैं. उन्होंने 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की थी. उनका दो साल का एक बेटा भी है. 

वो कौन होगा जो पर्दे पर क्र‍िकेट का इतिहास दोहराएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर एक बार फिर ब्रेकअप की कगार पर खड़े हैं. बताया जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों अपने वर्क प्रेशर के कारण एक-दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement