scorecardresearch
 

लंदन में अहिल ने मामा सलमान को कर दिया ट्रोल, देखें VIDEO

सलमान खान फिलहाल लंदन में दबंग कॉन्सर्ट के लिए हैं. वहां उनके भांजे अहिल शर्मा भी मौजूद है. अहिल ने नाश्ते के टेबल पर सलमान को ट्रोल कर दिया.

Advertisement
X
सलमान खान, अहिल शर्मा
सलमान खान, अहिल शर्मा

Advertisement

सलमान खान फिलहाल लंदन में दबंग कॉन्सर्ट के लिए हैं. कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले दूसरे सिलेब्स के अलावा सलमान के भांजे अहिल भी वहीं हैं.

हाल ही में सलमान ने ट्विटर पर अहिल संग अपने दो वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज की खास बात यह है कि अहिल ने सलमान को ट्रोल कर दिया है.

भांजे के बर्थडे के लिए सलमान ने छोड़ी शूटिंग, मालदीव में खान'दान'

वीडियो में सलमान और अहिल साथ में नाश्ता कर रहे हैं. अहिल अपने हाथ से सलमान को कुछ खिलाते दिख रहे हैं लेकिन सलमान के मुंह खोलते ही वो खुद खा लेते हैं.

सलमान अपने भांजे संग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसके पहले एक वीडियो में अहिल, सोहेल की गोद में थे और सलमान 'सुल्तान' का टाइटल ट्रैक गा रहे थे.

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्मों की बात करें तो सलमान ने गुरुवार को अबू धाबी में 'टाइगर जिंदा है' की शूट खत्म कर दी है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान ने गुरुवार को ट्विटर पर शूट खत्म होने की बात भी बताई थी.

वहां से सलमान कॉन्सर्ट के लिए लंदन चले गए थे. कॉन्सर्ट में सलमान के साथ सोनाक्षी भी हैं.

Advertisement
Advertisement