scorecardresearch
 

KBC को नया प्रोमो पड़ा महंगा, निर्माता और अमिताभ बच्‍चन को नोटिस

एक स्थानीय अदालत ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) तथा इसके मेजबान अमिताभ बच्चन सहित अन्य लोगों को गुरुवार को नोटिस जारी किए. मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत की गई थी कि इस कार्य्रकम के सातवें संस्करण के प्रोमो में वकालत पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

एक स्थानीय अदालत ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) तथा इसके मेजबान अमिताभ बच्चन सहित अन्य लोगों को गुरुवार को नोटिस जारी किए. मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत की गई थी कि इस कार्य्रकम के सातवें संस्करण के प्रोमो में वकालत पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है.

Advertisement

इस बारे में वकील देविंदर सिंह रक्कड ने याचिका दायर की थी. मुख्य मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट एसवी पारेख ने सभी सातों प्रतिवादियों से 21 अगस्त तक जवाब देने को कहा है. इस दिन मामले की फिर सुनवाई होगी.

शिकायत में कहा गया है, केबीसी के प्रोमोज सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाए जा रहे हैं, जिसमें वकीलों तथा उनके पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया जा रहा है. रक्कड़ ने मांग की है कि इस कार्य्रकम के निर्माता सिद्धार्थ बसु, मेजबान अमिताभ बच्चन तथा कार्य्रकम से जुड़े पांच अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. केबीसी के सातवें संस्करण के लिए प्रोमो इन दिनों दिखाए जा रहे हैं.

क्या आपने देखा ये प्रोमो, जिसमें एक वकील साहब की पिटी है भद्द, नहीं तो देखिए...

Advertisement
Advertisement