scorecardresearch
 

सोनम से लेकर अनिल कपूर तक, आनंद अहूजा को परिवार ने यूं कहा हैप्पी बर्थडे

सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा के जन्मदिन पर कई तस्वीरें शेयर की है. आनंद के नाम एक खास मैसेज लिखा है. हैप्पी बर्थडे, दुनिया के सबसे दयालु, सबसे आइडियल पर्सन. तुम सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ हुई. मैं आशा करती हूं तुम अपने सपने पूरे करो. तुम सबसे बेहतर हो.

Advertisement
X
सोनम कपूर- आनंद अहूजा
सोनम कपूर- आनंद अहूजा

Advertisement

सोनम कपूर और आनंद अहूजा दोनों की फेयरटेल लव स्टोरी हमेशा ही चर्चा में रहती है. सोशल मी‍डिया पर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री तस्वीरों में कई बार देखी जाती है. सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर आनंद संग कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने की खास वजह है आनंद अहूजा का बर्थडे.

सोनम कपूर ने आनंद अहूजा के जन्मदिन पर कई तस्वीरें शेयर की है. आनंद के नाम एक खास मैसेज लिखा है. हैप्पी बर्थडे, दुनिया के सबसे दयालु, सबसे आइडियल पर्सन. तुम सबसे अच्छी चीज हो जो मेरे साथ हुई. मैं आशा करती हूं तुम अपने सपने पूरे करो. तुम सबसे बेहतर हो. सोनम की पोस्ट पर आनंद अहूजा ने कमेंट करते हुए लिखा है, मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं. तुम बेस्ट हो. तुम्हारे साथ हर दिन जन्मदिन है. #EverydayPhenomenal

Advertisement

View this post on Instagram

Happy happy birthday to the love of my life. To the kindest, noblest and most idealistic person I know. You are the best thing that happened to me. I hope you get to do all that you dream of. And contribute in all the ways you have always wanted to. “You’re simply the best, better than all the rest!” @anandahuja #everydayphenomenal

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद अहूजा की बास्केटबाल खेलते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, जिस दिन तुम हमारी जिंदगी में आए, तुमने हमारी लाइफ, दिल को खुश कर दिया है. तुम पर गर्व करने के और शुक्र‍िया कहने की बहुत सी वजहें हैं. हैप्पी बर्थडे बेटा.

View this post on Instagram

From the day that you came into our lives, you have made our hearts, home and lives happier @anandahuja! Thank you for giving @kapoor.sunita & me so many reasons to be thankful and proud of you every single day! Happy Birthday beta! We love you with all our hearts!

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने दामाद को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे आनंद.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday Anand ❤️❤️❤️ May you always be blessed with all that your heart desires and May your year be as amazing and as wonderful as you are 🤗 ❤️❤️ Love you 😘

A post shared by Sunita Kapoor (@kapoor.sunita) on

रिया कपूर ने आनंद को बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे आनंद अहूजा, तुम मेरा परिवार हो. मुझे नहीं पता तुम कैसे मैनेज करते हो इतना नैचुरल रहना. दुनिया के सबसे शांत रहने वाले शख्स को जन्मदिन मुबारक."

Advertisement
Advertisement