scorecardresearch
 

विवादों से घिरी AIB ने रद्द किया पुणे टूर

बॉलीवुड सितारों के साथ विवादित वीडियो जारी करने के बाद चर्चा में आई एआईबी ने अपना लाइव टूर रद्द कर दिया है. यह टूर 7 मार्च से पुणे में शुरू होना था.

Advertisement
X
7 मार्च को होना था टूर
7 मार्च को होना था टूर

बॉलीवुड सितारों के साथ विवादित वीडियो जारी करने के बाद चर्चा में आई एआईबी ने अपना लाइव टूर रद्द कर दिया है. यह टूर 7 मार्च से पुणे में शुरू होना था.

एआईबी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए टूर रद्द करने की बात कही. एआईबी ने पोस्ट के जरिए कहा कि हम भले ही इस टूर को रद्द कर रहे हैं लेकिन हम जल्दी ही वापसी करेंगे.  एआईबी को अपने शो 'एआईबी नॉकआउट' के बाद काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

एआईबी के खिलाफ इस बाबत एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इसी विवाद के बढ़ने से एआईबी ने पुणे में अपना टूर रद्द कर दिया है. एआईबी नॉकआउट' शो में बॉलीवुड सितारे रणवीर सिंह, करण जौहर और अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने हिस्सा लिया था.

Advertisement

इस शो के 3 वीडियो एआईबी ने फरवरी में यू-ट्यूब पर जारी किए थे, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में इन सितारों के अभद्र भाषा इस्तेमाल करने की वजह से महाराष्ट्र पुलिस ने एआईबी और इन सितारों पर केस भी दर्ज किया.

Advertisement
Advertisement