जिस दिन से आलिया भट्ट कॉफी विथ करन से वापस लौटी हैं, इंटरनेट पर लोग हॉट आलिया पिक्स की जगह हॉट आलिया
जोक्स सर्च कर रहे हैं. हर तरफ मजाक बन कर रह गईं हैं आलिया. किसी ने नहीं सोचा कि आलिया पर क्या बीत रही है.
सिवाय AIB के. इस टीम ने आलिया को फॉलो किया और दुनिया के सामने आलिया के संघर्ष को सामने लाया है.
पढ़ें: आलिया भट्ट जोक्स
AIB ने आलिया भट्ट पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है. 'आलिया भट्ट-जीनियस ऑफ द ईयर' रिलीज होते ही ट्विटर पर धूम मचा रही है. संगीतकार विशाल डडलानी ने ट्वीट किया-
Ahahahahahahaha! Brilliant!! By FAR, the best Alia Bhatt joke on the internet, by @aliaa08 @karanjohar and #AIB ! http://t.co/Kqr6bQBYx1
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 25, 2014
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि आलिया भट्ट की बुद्धि का विकास हो चुका है. उन्होंने ट्वीट किया-
http://t.co/HFug7AU5QQ Mindblowiiinnnng! Alia Bhatt has grown her brain !!! I can't deal. @aliaa08 @rajcheerfull @Neenagupta001
— Masaba Gupta (@MasabaG) August 25, 2014
पढ़ें: यामी गौतम जोक्स
कुल मिलाकर एक बार फिर आलिया जोक्स नए अवतार में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. देखिए आलिया भट्ट ने जीनियस बनने के लिए कितने पापड़ बेले हैं-