scorecardresearch
 

क्या तन्मय ने छेड़छाड़ के आरोपी को बचाया? ट्रोल होने के बाद AIB से बाहर

AIB के ह्यूमन रिसोर्स हेड विधि जोटवानी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने तन्मय के AIB छोड़ने की जानकारी दी है.

Advertisement
X
AIB
AIB

Advertisement

AIB के CEO तन्मय भट्ट की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले टीम के सदस्य उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इस वजह से तन्मय को ट्रोल भी किया गया. अब AIB के ह्यूमन रिसोर्स हेड विधि जोटवानी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने तन्मय के AIB छोड़ने की जानकारी दी है.

एचआर की स्टेटमेंट में लिखा है, "हम लोग गहनता से सोशल मीडिया पर हो रहे AIB और तन्मय भट्ट के विरोध को नोटिस कर रहे हैं. अगली नोटिस मिलने तक तन्मय AIB का हिस्सा नहीं हैं. वे ग्रुप के किसी भी तरह के काम में शामिल नहीं होंगे."

कंगना के गुस्से से बैकफुट पर सोनम, कहा- 'मीड‍िया ने बयान गलत पेश किया'

''इसके अलावा ग्रुप के एक और सदस्य गुरसिमरन खांबा को भी हम कुछ समय के लिए छुट्टी पर भेज रहे हैं. जब तक कि हमें मुद्दे पर कोई खास क्लैरिटी नहीं मिल जाती. ''बता दें कि गुरसिमरन पर भी एक महिला ने इमोशनल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.

Advertisement

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि, "हमें पता है कि ऐसे माहौल में साथ काम करना मुश्किल हो जाता है. कोई भी ऐसे माहौल में काम करना नहीं चाहेगा. हम लोग इस पर काम करेंगे और एक ऐसा माहौल बनाएंगे जो जेंडर सेंसिटिव हो. हम लोग कई एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं और इस समस्या को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं."

10 साल बाद तनुश्री मामले पर नाना- 'वकील ने कहा इसल‍िए चुप हूं'

कैसे सामने आया मामला ?

मामले की शुरुआत तब हुई जब AIB के कर्मचारी उत्सव चक्रवर्ती पर एक महिला ने सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला ने ये भी बताया कि ये बात तन्मय भट्ट को भी पता थी. मगर उन्होंने उत्सव के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तन्मय और AIB की खूब आलोचना की गई.

Advertisement
Advertisement