scorecardresearch
 

AIB के 3 मुंहफट वीडियो, भरी भीड़ बॉलीवुड के सितारों की उतरी इज्जत

एआईबी के बकैती से भरे 3 वीडियो, जिसमें अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह समेत बॉलीवुड के सितारों की खुलेआम की गई बेइज्जती.

Advertisement
X

'करण जौहर को सभी के सामने अपनी इज्जत उतरवानी थी, इसलिए वो इस नॉकआउड राउंड में आए. रणवीर सिंह को जहां जगह(छेद) दिखती है, घुस जाते हैं.' ये तो बस महज दो संवाद हैं उस वीडियो के, जिसे बॉलीवुड सितारों के साथ फुल बकैती करते हुए एआईबी ने बनाया है.

Advertisement

एआईबी ने दिसंबर महीने में करण जौहर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रघु राम समेत बॉलीवुड के दिग्गज 'कूल' सितारों के साथ लाइव ऑडिएंस के सामने इस वीडियो को शूट किया. एआईबी के इन तीन वीडियो में सितारों की और एआईबी के लोगों ने आपस में जमकर बेइज्जती, चुटकियां और कटाक्ष किये हैं. वीडियो का कंटेंट इतना एडल्ट है कि इसे एआईबी ने एडिट कर रिलीज किया है. एआईबी के ये तीनों वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर शेयर और हिट हो रहा है.

आगे देखिए AIB के तीनों वीडियो

पार्ट-1

पार्ट-2

पार्ट-3

ये तीनों वीडियो एआईबी ने बनाए हैं, जिसे इसमें दिखने वाले सितारों की मर्जी से ही शूट किया गया था. इसके कंटेंट के लिए एआईबी जिम्मेदार है.

Advertisement
Advertisement