मुंबई की एक अदालत ने फिल्म निर्देशक करण जौहर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश 'एआईबी' शो के मामले की सुनवाई के बाद दिया.
कोर्ट ने करण जौहर और दीपिका पादुकोण के साथ कुल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश एक्टिविस्ट और वरिष्ठ वकील आभा सिंह की ओर से दायर याचिका की सुनवाई पर दिया.
गौरतलब है कि 'एआईबी' रोस्ट में करण जौहर, दीपिका पादुकोण सहित एआईबी के सदस्यों ने कार्यक्रम में कॉमेडी शो के नाम पर एक दूसरे पर अश्लील और भद्दी टिप्पणियां की थीं.