गालियों वाले 'AIB' वीडियो को AIB ग्रुप द्वारा सरकारी कार्रवाई के डर से यूट्यूब से हटा दिया गया है.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा वीडियो की जांच करवाने के आदेश के चलते 'AIB' वीडियो मेकर्स द्वारा इस वीडियो को यूट्यूब से हटाने की जानकारी ट्विटर पर दी गई है. उन्होंने टवीट कर यह कहा है कि, हम 'AIB' नॉकआउट को अभी हटा रहे हैं, इस बारे जल्दी बात करेंगे.
Have taken down AIB
Knockout for now. We will speak soon.
— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) February 3, 2015
कॉमेडी ग्रुप 'AIB' द्वारा 20 दिसंबर 2014 को मुंबई के एक स्टेडियम में चैरिटी शो आयोजित किया गया था जिसमें एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करण जौहर ने लाइव ऑडिएंस के सामने अभद्र गालियों का इस्तेमाल किया था. इस शो के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर हिट हुआ. लेकिन इस वीडियो के खिलाफ कई संस्थाओं की और से एफआईआर दर्ज करवाई गई. इसके अलावा सेंसर बोर्ड के मेंबर अशोक पंडित ने भी इस वीडियो की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि 'वे इस तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकते. यह शो पूरी तरह से एबनॉर्मल है.' अशोक पंडित के इस कमेंट के खिलाफ ट्विटर पर कई ट्वीट किए गए.
Not your cup of tea...don't drink it!!!
— Karan Johar (@karanjohar) February 3, 2015