विवादित ऑनलाइन शो AIB रोस्ट को लेकर मेरठ के एक वकील ने फिल्म निर्माता-निर्देशक करन जौहर, अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर समेत 14 लोगों के खिलाफ स्थानीय अदालत में केस दर्ज कराया है. अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तारीख तय की है.
अभिनेत्री आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण भी उस कार्यक्रम में दर्शक की हैसियत से मौजूद थीं, 14 लोगों में इनका नाम भी शामिल हैं. वकील वीरेंद्र कुमार ने अदालत में केस दायर करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 294 एवं 120बी और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत दंडनीय कार्रवाई की मांग की है. अदालत में दिए गए शपथ पत्र में वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर इस शो की क्लिप फरवरी को पहुंची थी. उनका कहना है कि इस शो में बातों-बातों में ऐसी अश्लीलता परोसी गई है, जिसे बताया नहीं किया जा सकता.
वीरेंद्र कुमार के शपथ पत्र के मुताबिक, इस मामले की शिकायत लेकर वह 7 फरवरी को सिविल लाइन थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. आरोप है कि कार्यक्रम में करन जौहर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने सार्वजनिक तौर पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और आरोपियों ने साजिश के तहत इसे इंटरनेट के जरिए फैला कर भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अपराध किया है.
-इनपुट भाषा से