बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर सोनाक्षी सिन्हा के बीच ट्विटर पर बहस हो गई.
हाल ही में AIB के चलते दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी, इस बात को लेकर महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस शो में आलिया एक पार्टिसिपेंट थी और आलिया का भी मजाक उड़ाया गया था. दीपिका और आलिया पर ही FIR क्यूं बाकि 3,398 पार्टिसिपेंट्स का नाम क्यों नहीं शामिल है. अगर यह एक्शन सिर्फ जानी मानी हस्तियों पर लिया गया है तो इसमें सोनक्षी सिन्हा का नाम शामिल क्यों नहीं है. जाहिर है एक स्पेशल फोर्स(सोनाक्षी के पिता बीजेपी लीडर शत्रुघन सिन्हा की ओर इशारा).
इस बयान के चलते सोनाक्षी ने ट्वीटर पर कई कमेंट्स पोस्ट किए. सोनाक्षी ने ट्वीट कर लिखा, ' मिस्टर महेश भट्ट इससे पहले भी इस शो पर कुछ FIR दर्ज हुई थीं, दिल्ली और कोलकाता में, अगर मैं गलत नहीं हूं तो उनमें मेरा नाम शामिल है, लेकिन आलिया का नहीं, जहां तक मुझे याद है तो मेरे पिता ने उनसे इस बारे कोई सवाल नहीं किया कि आलिया का नाम क्यों नहीं है.
Dear Mr.@MaheshNBhatt, a couple of pointless FIR's have
been filed before this (delhi and kol if im not mistaken, in which my name was (1/4)
—
Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 13,
2015
Mentioned and Alia's wasnt. I don't
remember my father questioning them as to how or why so. I do agree with u however, if these
FIR's (2/4)
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 13,
2015
पढ़ें इसके बाद सोनाक्षी और महेश भट्ट द्वारा किए गए ट्वीट:
Are filed on 2-3
members of the audience, why not the other 3,998. Lets not give these ppl the attention they so
desperately seek, (3/4)
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 13,
2015
And as far as my memeory serves me, nobody EVER went to
jail for laughing. (4/4)
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 13,
2015
@sonakshisinha TRUE! I could not agree with you
more. Thank you for your SANE response. Amazed by your maturity at this tender age.
Love
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) February 13,
2015