सरकारी एयरलाइंस सर्विस एअर इंडिया का सर्वर SITA तकरीबन 5 घंटे तक डाउन रहा. इसके चलते दर्जनों फ्लाइट्स डिले हुईं और सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस गुल पनाग काफी चिल मूड में नजर आईं.
जी हां, दरअसल एक्ट्रेस गुल पनाग को भी इस सर्वर डाउन का सामना करना पड़ा. गुल ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एयरपोर्ट पर मौजूद भारी भीड़ की तस्वीर पोस्ट की और कहा, "यह टी3 है. एअर इंडिया का सर्वर (SITA Liason) क्रैश कर गया है और सभी फ्लाइट्स अनिश्चितकाल के लिए डिले हो गई हैं. एक ऐसे बाजार में यह ठीक बात नहीं है जहां सब कुछ पहले से तनाव में चल रहा है.
This is T3 .@airindiain (SITA Liason)
systems have crashed and all flights are indefinitely delayed.
Not a good thing in a market that’s already stretched for capacity 😐@MoCA_GoI pic.twitter.com/4zCFuaqkFn
— Gul Panag (@GulPanag) April 27, 2019
😐😐
Apparently this ‘system crash’ is affecting Air India flights the world over .@airindiain @MoCA_GoI pic.twitter.com/qZmT8AYVjM
— Gul Panag (@GulPanag) April 27, 2019
Glad for company though 💁🏻♀️#AirIndiaSystemCras@pratichee @APainoli pic.twitter.com/uFPjFS8tPA
— Gul Panag (@GulPanag) April 27, 2019
And the @airindiain systems are back on!! (All flights still have massive accumulated delays though. )
Kudos to team members like Prabjit Kaur, who handled irate passengers with a smile . pic.twitter.com/pR147nGPWx
— Gul Panag (@GulPanag) April 27, 2019
अपने अगले ट्वीट में गुल ने लिखा, "नतीजतन इस सिस्टम क्रैश की वजह से एअर इंडिया की दुनिया भर की फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं." ट्वीट ट्रेल में पनाग ने लिखा, "हालांकि अपनी कंपनी के चलते मैं बहुत खुश हूं." इस ट्वीट के साथ गुल ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने दो दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में गुल पनाग काफी चिल और रिलैक्श मूड में नजर आईं.
इसके बाद जब सर्वर ठीक हो गया और फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो गई तो गुल ने एक और ट्वीट किया. इस बार गुल ने ट्वीट में एअर इंडिया स्टाफ की तस्वीर शेयर की. स्टाफ खुश नजर आ रहा है और कैप्शन में गुल ने लिखा, "और एअर इंडिया सिस्टम वापस पटरी पर आ गया है. प्रभजीत कौर जैसे टीम मेंबर्स को सलाम. जिन्होंने परेशान होते पैसेंजर्स को संभाला.