scorecardresearch
 

5 घंटे डाउन रहा एअर इंडिया का सर्वर, मस्ती करती दिखीं गुल पनाग

सरकारी एअर लाइंस सर्विस एअर इंडिया का सर्वर SITA तकरीबन 5 घंटे तक डाउन रहा. इसके चलते दर्जनों फ्लाइट्स डिले हुईं और सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
गुल पनाग
गुल पनाग

Advertisement

सरकारी एयरलाइंस सर्विस एअर इंडिया का सर्वर SITA तकरीबन 5 घंटे तक डाउन रहा. इसके चलते दर्जनों फ्लाइट्स डिले हुईं और सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस गुल पनाग काफी चिल मूड में नजर आईं.

जी हां, दरअसल एक्ट्रेस गुल पनाग को भी इस सर्वर डाउन का सामना करना पड़ा. गुल ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एयरपोर्ट पर मौजूद भारी भीड़ की तस्वीर पोस्ट की और कहा, "यह टी3 है. एअर इंडिया का सर्वर (SITA Liason) क्रैश कर गया है और सभी फ्लाइट्स अनिश्चितकाल के लिए डिले हो गई हैं. एक ऐसे बाजार में यह ठीक बात नहीं है जहां सब कुछ पहले से तनाव में चल रहा है.

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में गुल ने लिखा, "नतीजतन इस सिस्टम क्रैश की वजह से एअर इंडिया की दुनिया भर की फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं." ट्वीट ट्रेल में पनाग ने लिखा, "हालांकि अपनी कंपनी के चलते मैं बहुत खुश हूं." इस ट्वीट के साथ गुल ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने दो दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में गुल पनाग काफी चिल और रिलैक्श मूड में नजर आईं.

इसके बाद जब सर्वर ठीक हो गया और फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो गई तो गुल ने एक और ट्वीट किया. इस बार गुल ने ट्वीट में एअर इंडिया स्टाफ की तस्वीर शेयर की. स्टाफ खुश नजर आ रहा है और कैप्शन में गुल ने लिखा, "और एअर इंडिया सिस्टम वापस पटरी पर आ गया है. प्रभजीत कौर जैसे टीम मेंबर्स को सलाम. जिन्होंने परेशान होते पैसेंजर्स को संभाला.

Advertisement
Advertisement