इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है.
अक्षय कुमार और निम्रत कौर स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म है. दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते भी दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की अबतक की कमाई के बारे जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा रिलीज के दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर एयरलिफ्ट ने देशभर में 102.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#Airlift has a FANTASTIC Sunday.
Crosses ₹ 100 cr mark. [Week 2] Fri 4.50 cr, Sat 6.50 cr, Sun 8.26 cr. Total: ₹ 102.76 cr. India biz.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) February 1, 2016
22 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 1990 के समय पर आधारित है जब ईराक और कुवैत का युद्ध चल रहा था. फिल्म की कहानी इस प्लॉट पर बनी गई है कि उस समय कैसे एक शख्स ने कुवैत में बसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को वहां से निकालने में मदद की.