अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है.
इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'एयरलिफ्ट ने बेहतरीन कमाई की है. शुक्रवार 12.35 करोड़ रुपये, शनिवार 14.60 करोड़, रविवार 17.35 करोड़, सोमवार 10.40 करोड़. फिल्म की कुल कमाई 54.70 करोड़ रुपये.
#Airlift had
EXCELLENT trending over the weekend. Received tremendous love from
moviegoers, which explains the day-wise growth... contd.
—
taran adarsh (@taran_adarsh) Janu
ary 25, 2016
3 दिन में कमाए 44.30 करोड़ रुपये#Airlift went
from strength to strength with each passing day. Fri 12.35 cr, Sat
14.60 cr, Sun 17.35 cr. Total: ₹ 44.30 cr. India biz. FAB!
—
taran adarsh (@taran_adarsh) Janu
ary 25, 2016
यह फिल्म 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के अभियान पर आधारित
है.