ऐश्वर्या राय 71वें कान्स फेस्टिवल में अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची हैं. कान्स से पहले ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करके फैंस को खूबसूरत तोहफा दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर अपनी बेटी आराध्या के साथ शेयर की थी. इसके बाद मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. कान्स में अपनी दूसरी अपीयरंस के लिए जाने के दौरान हुए इस वीडियो को बनाया गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन दिया, Circle of Life 💖😍✨.
ऐश्वर्या राय ने अपनी पहली इंस्टा पोस्ट बेटी के नाम की थी. इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी को हाथ में लेकर बैठी हैं.
Advertisement
उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन दिया, मैं फिर से पैदा हुई. ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर सेलेब्स में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर आहूजा, दिया मिर्जा, अर्जुन कपूर, शेखर रविजानी, शिबानी दांडेकर फॉलो कर रहे हैं.
बता दें ऐश्वर्या दूसरे अपीयरंस में डिजाइनर मिशेल सिनको की स्लीवलेस ब्लू गाउन में नजर आईं. उनके साथ मौजूद आराध्या ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी.