scorecardresearch
 

क्या अभिषेक का करियर संवारने के लिए ऐश्वर्या ने हायर किया एक्स बॉयफ्रेंड सलमान का मैनेजर?

खबरों की मानें तो ऐश्‍वर्या अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड सलमान खान के पूर्व मैनेजर रेशम शेट्टी को हायर करने का प्‍लान बना रहीं हैं.

Advertisement
X
अभिषेक, सलमान, ऐश्‍वर्या
अभिषेक, सलमान, ऐश्‍वर्या

Advertisement

बेहतरीन अभिनेता होने के बावजूद अभिषेक बच्‍चन के करियर को वो स्‍टारडम अब तक नहीं मिल सका जो अमिताभ बच्‍चन के पास आज इस उम्र में भी कायम है. अब अभिषेक के करियर को संवारने और स्‍टारडम दिलाने के लिए ऐश्‍वर्या राय ने कमर कस ली है.

पद्मावती के लिए हां कर चुके थे सलमान और ऐश्‍वर्या, लेकिन...

खबरों की मानें तो ऐश्‍वर्या अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड सलमान खान के पूर्व मैनेजर रेशम शेट्टी को हायर करने का प्‍लान बना रहीं हैं. माना जाता है कि रेशम ने ही सलमान के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई है. उन्‍होंने सलमान के साथ तकरीबन 9 साल काम किया है. अब सलमान के करियर की हाईट देखते हुए जूनियर बच्‍चन के बेहतरीन भविष्‍य की उम्‍मीद की जा सकती है.

इन दिनों अभिषेक किसी प्रोजेक्‍ट को साइन करने की जल्‍दी में नहीं हैं. वो वक्‍त लेकर अच्‍छा काम करना चाहते हैं. उनका अगला प्रोजेक्‍ट संजय लीला भंसाली की फिल्‍म है.

Advertisement

15 महीने बाद अभिषेक बच्चन को मिली फिल्म, बनेंगे रॉ एजेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन ने हाल ही में RAW फिल्म साइन की है.  RAW-रोमियो अकबर वाल्टर एक स्पाइ-थ्रिलर फिल्म है. इसमें अभिषेक रॉ एजेंट का रोल निभाएंगे. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं बंटी वालिया की पत्नी वानेसा वालिया. बंटी वालिया और अभिषेक लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ही अभिषेक को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसके बाद अभिषेक ने तुरंत इसके लिए हां कर दी.

जहां तक बात RAW की है,  इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.  बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिषेक को कई एक्शन सीक्वेंस करनी हैं, इसके लिए उन्हें बॉडी फिट भी होना होगा.

Advertisement
Advertisement