अभिनेता रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी. इससे पहले रितिक और ऐश्वर्या की जोड़ी 'धूम-2' और 'जोधा अकबर' में नजर आई थी. फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का कहना है कि वे लंबे समय से अभिनेता रितिक रोशन के साथ काम करना चाहते थे और अब उनकी इच्छा पूरी होने जा रही है.
भंसाली ने बातया कि वे और रितिक काफी पहले से एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा, "रितिक के अभिनय से मैं काफी प्रभावित हूं. मैं उनके साथ काम करने के लिए सही अवसर की तलाश में था." भंसाली ने कहा कि 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' के बाद ऐश्वर्या भी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, "मेरी फिल्मों के लिए ऐश्वर्या खास हैं. मेरी नई फिल्म में उनका किरदार महत्पवूर्ण है. जब उन्होंने प्रस्तावित फिल्म की पटकथा पढ़ी तो वे अभिनय के लिए तुरंत तैयार हो गईं."