scorecardresearch
 

Fanney khan Song: रॉकस्टार बनीं ऐश्वर्या, बेयोंस को दे रही हैं टक्कर

फिल्म  फन्ने खां का मोहब्ब्त गाना रिलीज. गाने में ऐश्वर्या राय रॉकस्टार अवतार में ढा रही हैं कहर.

Advertisement
X
फन्ने खां के गाने में ऐश्वर्या राय
फन्ने खां के गाने में ऐश्वर्या राय

Advertisement

फन्ने खां फिल्म का ऐश्वर्या राय स्टारर सॉन्ग मोहब्बत रिलीज हो गया है. इस गाने में ऐश्वर्या रॉकस्टार बेबी सिंह के अवतार में कहर ढाती नजर आ रही हैं. फन्ने खां फिल्म का ये पहला गाना है जि‍समें ऐश्वर्या को रॉकस्टार के किरदार में कंसर्ट में थि‍रकते और गाते हुए दिखाया गया है.

एफिल टॉवर के आगे आराध्या का क्यूट अंदाज, ऐश्वर्या ने शेयर की फोटो

पहली बार ऐश्वर्या रॉकस्टार के लुक में नजर आई हैं. इस गाने में ऐश की परफॉर्मेंस इस किरदार के साथ न्याय करती दिख रही है. ऐश्वर्या के डांस मूव्स और कॉन्फिडेंस बेयोंस और रिहाना जैसी सिंगिग स्टार्स के कंसर्ट की याद दिलाती है. मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या का डांस स्टाइल, इंटरनेशनल सिंगर्स के डांस फोर्म से मेल खाता नजर आ रहा है. इस गाने को शूट करने को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ने इस बात का जिक्र भी किया था कि इस गाने को इंटरनेशनल रॉकस्टार के कंसर्ट की तरह फिल्माया जाएगा.

Advertisement

इस गाने की बात करें तो मोहब्बत गाने में नूर जहां के गाने 'जवां है मोहब्ब्त' के कोरस को शामिल किया गया है. इस गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने और इसे आवाज दी है सुनि‍धि‍ चौहान ने.

फन्ने खां में महज 20 मिनट तक दिखेंगी ऐश्वर्या, लेकिन दमदार है किरदार

Fanney khan Teaser: ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, लुंगी में नजर आए अनिल कपूर

बता दें फिल्म फन्ने खां हॉलीवुड फिल्म Everybody's Famous का हिन्दी रीमेक है. 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा अनिल कपूर, राज कुमार राव और दिव्या दत्ता अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement