scorecardresearch
 

अभि‍षेक बच्चन ने कहा 'ऐ दिल है मुश्किल' में कमाल लग रही हैं ऐश्वर्या

आखिरकार अभि‍षेक बच्चन ने ऐ दिल है मुश्किल में अपनी एक्ट्रेस पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार के बारे में चुप्पी तोड़ ही दी.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय और अभि‍षेक बच्चन
ऐश्वर्या राय और अभि‍षेक बच्चन

Advertisement

एक्टर अभिषेक बच्चन का कहना है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शानदार लग रही हैं.

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नइयन एफसी के मालिकों में से एक अभिषेक ने शुक्रवार को एक इवेंट में कहा, 'दुर्भाग्य से मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, क्योंकि मैं अपनी फुटबॉल टीम के साथ ट्रेवल कर रहा था. मैं आने वाले समय में यह फिल्म देखूंगा.'

उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म के कुछ अंश देखे हैं और जब इसका प्रोडक्शन हो रहा था, तब देखता रहा था. मुझे लगता है कि वह शानदार लग रही हैं . मैं करण जौहर और पूरी टीम के लिए बेहद खुश हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'

Advertisement
Advertisement