scorecardresearch
 

PHOTOS: अभिषेक संग पिता की अस्थियां विसर्जित करने संगम पहुंचीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन पिता कृष्णा राय की अस्थियों को विसर्जित करने अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या संग इलाहाबाद के संगम में पहुंची.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय और अभि‍षेक बच्चन
ऐश्वर्या राय और अभि‍षेक बच्चन

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने संगम पहुंचीं. इस मौके पर अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या भी उनके साथ थे. ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राय का नि‍धन मार्च में मुंबई में हुआ था.

 

पाकिस्तान की वेबसाइट पर ऐश्वर्या की सुसाइड की कोशिश की खबर

 

इस मौके पर ऐश्वर्या राय की मां वृंदा भी मौजूद थीं. सूत्रों के मुताबिक, ऐश्वर्या और अभि‍षेक ने बोट क्लब से नाव के जरिए संगम में करीब 1 घंटे तक पूजा अर्चना की और पिता की अस्‍थियों को विसर्जित कर उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की. बच्चन परिवार के इस कार्यक्रम को काफी गुप्त रखा गया था और अस्थियों को प्रवाहित कर वे सीधे वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

ऐश्वर्या राय अपने पिता के बेहद करीब थीं. ऐश्वर्या और उनके पिता को अकसर कई बॉलीवुड इवेंन्ट्स पर भी साथ देखा जाता रहा है. बहू ऐश्वर्या के पिता के निधन पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने समधि की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था- मौत एक अंत है और शब्द इसे बयां नहीं कर सकते.

Advertisement

ऐश्वर्या राय के पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख, देखें PHOTOS

 

 

Advertisement
Advertisement