scorecardresearch
 

First Look: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर, रोल पर है सस्पेंस

अपकमिंग फिल्म फन्ने खां का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी. इस लुक में नजर आए अनिल कपूर.

Advertisement
X
फन्ने खां पोस्टर
फन्ने खां पोस्टर

Advertisement

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म फन्ने खां का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फिल्म पोस्टर में एक शख्स को हाथ में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट उठाए सिंगर बनने के सपने संजोते हुए देखा जा सकता है. अनिल कपूर के ट्वीट के मुताबिक ये शख्स कोई और नहीं वहीं हैं.

ऐश्वर्या की फन्ने खां की रिलीज फिर बढ़ी आगे, इस फिल्म से होगी क्लैश

जारी पोस्टर में सिर्फ अनिल कपूर के को रिवील किया गया है. पोस्टर में अनिल पीठ दिखाए हुए खड़े हैं, एक हाथ में टिफिन और दूसरे हाथ में बाजा लिए वह किसी सपने के सच होने के इंतजार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अनिल कपूर का लुक काफी साधारण नजर आ रहा है.

फिल्म के पहले पोस्टर में अनिल कपूर के अलावा लेजेंड सिंगर रफी साह‍ब की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं और किसी सिंगिंग टैलेंट कंटेस्ट का भी जिक्र किया गया है. इससे पता चलता है कि फिल्म में अनिल कपूर स्ट्रगलर सिंगर के किरदार में नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय भी नजर आएंगी. फिल्म में ऐश्वर्या पॉप सिंगर के किरदार में दिखेंगी. उनके किरदार को लेकर पिछले दिनों ही ये खबरें छाई हुई हैं कि वह फिल्म के गाने की शूटिंग करने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक इस गाने में उन्हें इंडियन मडोना की तरह पेश किया जाएगा. इस फिल्म का टीजर 26 जून को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement