सलमान खान की जिंदगी की लव लेडीज की लिस्ट चाहे कितनी ही लंबी रही हो लेकिन ऐश्वर्या राय संग उनके रिश्ता हमेशा से ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है. आज चाहे दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, दोनों की राहें, मंजिले सब जुदा है, कहीं किसी फिल्म या शो पर साथ दिखने भी कोई गुंजाइश नहीं. लेकिन वो कहते हैं ना आप जिसे जितना नजरअंदाज करना चाहते हैं वो आपसे टक्करा ही जाते हैं.
कुछ ऐसा ही होने जा रहा है सलमान और ऐश्वर्या राय के साथ, दरअसल इस वीकेंड ऐश्वर्या राय जहां कपिल के शो पर अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की स्टारकास्ट के साथ पहुंचेगी. वहीं इस वीकेंड सलमान खान भी कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 10 में घरवालों के पहले हफ्ते का रिव्यू लेते हुए दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. अब जब टीवी स्क्रीन पर एक ही समय पर ऐश्वर्या और सलमान नजर आ रहे होंगे तो यह बात वाकई फैन्स को दुविधा में डाल देगी कि वे किसका शो देखें किसका मिस करें. क्योंकि कपिल के शो पर पहले अपनी फिल्म 'जज्बा' को प्रमोट कर चुकीं ऐश्वर्या राय के उस एपिसोड को खूब पसंद किया गया था. ऐश्वर्या संग कपिल की ठिठोलियों को देखना फैन्स के लिए एक यादगार पल था और अब जब एक बार फिर ऐश्वर्या कपिल के शरारती सवालों का सामना करने शो पर पहुंच रहीं है तो शो को मिस करना तो मतलब वीकेंड फीका करने जैसा होगा.
Crazy Times! On @TheKapilSShow ~ @AnushkaSharma #RanbirKapoor & #AishwaryaRai have some funny expressions! #AeDilHaiMushkil #ADHMOct28 pic.twitter.com/WZevWTEmSE
— YRF Talent (@yrftalent) October 19, 2016
और दूसरी और टीवी फैन्स पहले से ही इस वीकेंड बिग बॉस के शो के इंतजार में हैं क्योंकि हर कोई ये देखने के लिए बेकरार है कि भाईजान इस बार घर के हुडदंगई सदस्यों से कैसे निपटते हैं. इस तरह इस वीकेंड वाकई एंटरटेनमेंट की डबल डोज मिलने वाली है. लेकिन एक तरफ कपिल के शो पर ऐश्वर्या का आना और दूसरी ओर बिग बॉस 10 में सलमान की घरवालों के लिए इस सीजन की पहली क्लास. दोनों शोज में टीआरपी को लेकर भी कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. क्योंकि कपिल का शो पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में टॉप 5 शोज में जगह बनाए हुए है. तो अब ये दर्शकों को तय करना होगा कि वह सलमान के शो पर नजर टिकाएंगे या फिर कपिल के शो पर ऐश्वर्या-रणबीर की कैमिस्ट्री को देखना चाहेंगे....?