पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित फर्स्ट लेडीज इवेंट में सम्मानित किया गया. उनके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली 111 महिलाओं का भी सम्मान हुआ. यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा आयोजित लंच पार्टी में भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत की.
ऐश्वर्या के अलावा सम्मानित होने वाली महिलाओं में बायोकॉन की मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार, भारत की पहली ऑटो रिक्शा ड्राइवर शीला दावरे, भारत की सबसे कम उम्र की और कश्मीर की पहली महिला पायलट आयेशा अजीज और कश्मीर की पहली महिला आईपीएस रुवेदा सलम शामिल हैं.
सामान्य महिलाओं के हुनर को पहचानने, और उसे निखारने में उनकी मदद करने की ज़िम्मेदारी हम सब की है। यहां उपस्थित आप जैसी असाधारण महिलाएं, देश की अन्य महिलाओं के लिए, प्रेरणा का स्रोत हैं। आप उन्हे हौसला बनाए रखने, और अपने हुनर को निखारने की सीख दे सकती हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 20, 2018
तमाम चुनौतियों के बावजूद हासिल की गई, आप सभी महिलाओं की असाधारण उपलब्धियां, हम सबके के लिए गौरव का विषय हैं। महिलाओं की तरक्की ही, किसी भी देश या समाज की प्रगति का मापदंड है — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/D7Lz73XPCj
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 20, 2018
हाल ही में ऐश्वर्या राय इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे पर आयोजित शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं. इस इवेंट में अमिताभ बच्चन, करण जौहर, ऐश्वर्या राय और रॉनी स्क्रूवाला समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज मौजूद थे.