scorecardresearch
 

कान फेस्टिवल से लौटीं ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर आराध्या के साथ दिखीं

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कहे जानी वाली हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी ड्रेसिंग को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. इस बार भी अपने जलवे बिखर कर ऐश्वर्या मुंबई लौट आईं हैं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या
ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या

Advertisement

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म फेस्टिवल में सुर्खियां बटोर कर सोमवार रात मुंबई लौट आईं. वह वहां अपनी फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन के लिए गई थीं. एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या व मां बृन्दा राय के साथ देखी गईं.

उन्होंने कान के लिए रवाना होते समय संवाददाताओं से बात की थी, लेकिन लौटने पर मीडिया से बात नहीं की. ऐश्वर्या ने कान में 'सरबजीत' के निर्देशक उमंग कुमार, सह-अभिनेत्री ऋचा चड्ढा व निर्माता जैकी भगनानी, भूषण कुमार एवं दीपशिखा देशमुख के साथ फोटो खिंचवाई. फिल्म फेस्टिवल में 'फ्रॉम द लैंड ऑफ द मून' फिल्म के प्रीमियर के दौरान 'सरबजीत' की टीम के साथ पहुंचीं ऐश्वर्या की पर्पल लिपिस्टक खास सुर्खियों में रही.

कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर उनके ड्रेस को लेकर लगातार पूछताछ होने पर उन्होंने मजाक में कहा था कि एक दिन वह फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर जींस व सफेद शर्ट पहनकर चलेंगी. कान में 'सरबजीत' के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या ने रोहित बल द्वारा तैयार काली व सुनहरी ड्रेस पहनी थी.

Advertisement

ऐश्वर्या ब्रांड एंबेसेडर के रूप में सौंदर्य उत्पाद लोरियाल का प्रतिनिधित्व करती हैं और यह कान में उनका 15वां साल था.

Advertisement
Advertisement