पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड फिल्म 'सरबजीत' का नया गाना 'मेहरबां' रिलीज हो गया है. सरबजीत के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस गाने को शेयर भी किया गया है.
A soulful number that will invoke hope, strength and faith. #Meherbaan https://t.co/XURfag8qab pic.twitter.com/6zhHy059r8
— Sarbjit Movie (@SarbjitMovie) May 5, 2016
इस गाने में सरबजीत के परिवार वाले उनके जेल से बाहर आने की खबर की खुशी में झूमते नजर आ रहे है. जहां एक तरफ रणदीप की पत्नी का किरदार निभा रही ऋचा चड्ढा अपने पति की रिहाई से पहले खुशियां मना रही हैं. वहीं सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा हीं ऐश्वर्या राय बच्चन रिहाई के लिए दुआ मांगती नजर आ रही हैं.
'मेहरबां' गाने में रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या के किरदार को देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे. बता दें कि इस नए गाने को मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म में 'सरबजीत' के किरदार को अदा कर रहे रणदीप हुड्डा की अदायगी से नजर हटाना वाकई मुश्किल है. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.
यहां देखें गाना: