ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया. कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर शिकरत करने के बाद वह इंस्टाग्राम पर आ गईं. तब से अब तक वह कई खूबसूरत तस्वीरें अपने अकाउंट से शेयर कर चुकी हैं. इनमें से ज्यादातर तस्वीरों में वह अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने अकाउंट से एक और तस्वीर शेयर की जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया.
ऐश्वर्या ने कहा-सारे काम छोड़कर निभाया आराध्या की मां का किरदार
इस तस्वीर में एक फूलों की टोकरी नजर आ रही है जिसमें कई गुलाब रखे हैं. इसके ऊपर आराध्या और ऐश्वर्या के हाथ नजर आ रहे हैं. आराध्या और ऐश्वर्या ने अपने हाथों से दिल की शेप बनाई हुई है. ऐश्वर्या की कलाई पर एक खूबसूरत घड़ी भी नजर आ रही है. आराध्या की इस तस्वीर पर ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा- All you need is Love
ऐश्वर्या के फेवरेट स्टार्स की लिस्ट में सलमान समेत नहीं है कोई खान?
तस्वीर को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. ऐश्वर्या राय के फैन्स काफी वक्त से उनके सोशल मीडिया पर आने का इंतजार कर रहे थे और साल 2018 में आखिर ऐश्वर्या ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर ही दी. वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या पिछली बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं. अब वह जल्द उनकी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां में नजर आएंगी.