scorecardresearch
 

16वें मुंबई फिल्‍म फेस्टिवल को लॉन्‍च करने पहुंची ऐश्‍वर्या राय

एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को 16वें मुंबई फि‍ल्‍म फेस्टिवल को लॉन्‍च किया.

Advertisement
X
Actress Aishwarya Rai Bachchan
Actress Aishwarya Rai Bachchan

एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को 16वें मुंबई फि‍ल्‍म फेस्टिवल को लॉन्‍च किया. इसके चलते ऐश्‍वर्या ने कहा कि, ' इस फिल्‍म फेस्‍टिवल को लॉन्‍च करने का मौका देना, उनके लिए सम्मान की बात है.
ऐश्‍वर्या राय खुद करेंगी 'जज्बा' में अपने स्टंट

Advertisement

फिल्मोत्सव के आगाज के बाद ऐश्‍वर्या ने संवाददाताओं से कहा, 'इस फेस्टिवल के ऑर्गेनाइज करने वाली टीम और उस हर शख्स को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया. मैं जानती हूं कि यह कितना बड़ा इवेंट हैं और इसको लॉन्‍च करने का दायित्व निभाना कितने गौरव की बात है. मैं उनके दृढ़विश्वास को महसूस कर रही हूं, जिन्होंने इस फेस्टिवल को झंडी दिखाने का मुझे मौका दिया. आज यहां खड़े होकर मैं खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं और इसके साथ ही मैं 16वें मुंबई फिल्‍म फेस्टिवल के शुरू होने की घोषणा करती हूं.
मणिरत्‍नम की फिल्‍म से वापसी कर रही हैं ऐश्‍वर्या राय

इस फिल्‍म फेस्टिवल के लॉन्‍च में ऐश्‍वर्या, हेलेन और कैथरीन डेन्यूव को मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर हेलेन और कैथरीन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
दुनिया की चौथी सबसे खूबसूरत महिला हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

Advertisement

मुंबई में शुरू हुआ यह 16वां मुंबई फिल्‍म फेस्टिवल 21 अक्टूबर तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement