scorecardresearch
 

जब अमिताभ की 'षमिताभ' देख गले लगीं बहू ऐश्वर्या

अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू अभिनेत्री ऐश्वर्य ने उनकी फिल्म 'षमिताभ' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उनके गले लगकर उन्हें बधाई दी. फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म 'षमिताभ' की स्पेशल स्क्रीनिंग यहां गुरुवार को रखी गई थी, जिसमें बच्चन परिवार सहित अभिनेता धनुष और अभिनेत्री अक्षरा हासन भी शामिल हुए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या ने उनकी फिल्म 'षमिताभ' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उनके गले लगकर उन्हें बधाई दी. फिल्मकार आर. बाल्की की फिल्म 'षमिताभ' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में गुरुवार को रखी गई थी, जिसमें बच्चन परिवार सहित अभिनेता धनुष और अभिनेत्री अक्षरा हासन भी शामिल हुए. धनुष और अक्षरा ने भी फिल्म में काम किया है.

Advertisement

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग srbachchan.tumblr.com पर कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें से एक में ऐश्वर्या उनके गले लगती नजर आ रही हैं.

अमिताभ ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'फिल्म देखने के बाद बहू की तरफ से बधाई और सराहना.' फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement