scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर डेब्यू के 11 घंटे बाद ऐश्वर्या ने शेयर की पहली तस्वीर

शुक्रवार की सुबह इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के लगभग 11 घंटे बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया. उनका पहला पोस्ट उनकी बेटी आराध्या के जन्म के समय का है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली इंस्टाग्राम तस्वीर
ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली इंस्टाग्राम तस्वीर

Advertisement

शुक्रवार की सुबह इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के लगभग 11 घंटे बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया. उनका पहला पोस्ट उनकी बेटी आराध्या के जन्म के समय का है. तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी को हाथ में लेकर बैठी हैं. उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- मैं फिर से पैदा हुई.

ऐश्वर्या का इंस्टाग्राम पेज सुबह 10.45 बजे लाइव हुआ था. उसके बाद से ही लोग उनके पहले पोस्ट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार रात में उन्होंने अपने फैंस का इंतजार खत्म किया और आराध्या संग अपनी तस्वीर शेयर की.

And I was born...again...💖✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर सेलेब्स में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर आहूजा, दिया मिर्जा, अर्जुन कपूर, शेखर रविजानी, शिबानी दांडेकर फॉलो कर रहे हैं. ऐश्वर्या शुरू से ही प्राइवेट पर्सन रही हैं. वो आज तक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर नहीं थीं, लेकिन गुरुवार को उनके पीआर टीम ने बताया था कि ऐश्वर्या शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर डेब्यू करेंगी.

Advertisement

कभी ऐश्वर्या को बोला था 'आंटी', अब फोन करके सोनम ने शादी पर बुलाया

हालांकि ऐसी खबरें आ रही थी कि ऐश्वर्या कम फॉलोअर्स और ब्लू टिक न होने के कारण नाराज हैं. इस कारण उन्होंने अपनी पीआर टीम को फटकार भी लगाई थी.

फिलहाल ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ कान्स गई हुई हैं. ये उनका 17वां कान्स अपीयरेंस होगा. पिछले साल भी ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर कान्स गई थीं.

Advertisement
Advertisement