scorecardresearch
 

लंदन में मिस वर्ल्‍ड कार्यक्रम में ऐश्‍वर्या राय हुईं सम्‍म‍ानित

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को सबसे अधिक सफल विश्व सुंदरी होने के लिए इस साल की प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित किया गया. ऐश्‍वर्या को 'ब्‍यूटी विद परपस' का सम्‍मान दिया गया.

Advertisement
X
ऐश्‍वर्या, अभिषेक और आराध्‍या
ऐश्‍वर्या, अभिषेक और आराध्‍या

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को सबसे अधिक सफल विश्व सुंदरी होने के लिए इस साल की प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित किया गया. ऐश्‍वर्या को 'ब्‍यूटी विद परपस' का सम्‍मान दिया गया.

Advertisement

इतालवी फैशन डिजाइनर रॉबर्ट कैवाली की डिजाइन की गई गाउन पहने ऐश्वर्या ने रविवार रात विश्व सुंदरी प्रतियोगिता की आयोजक जूलिया मोर्ली से यह सम्मान प्राप्त किया. इस मौके पर उनके साथ स्टेज पर उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन, मां वृंदा राय और बेटी आराध्या भी मौजूद थीं.

 

अभिषेक ने अपने पत्नी को यह सम्मान मिलने की खुशी बाद में ट्विटर पर लिखा, 'मेरी पत्नी को मिस वर्ल्ड की ओर से सबसे सफल और प्रभावशाली 'मिस वर्ल्ड' के रूप में सम्मानित किया गया है. मैं बेहद खुश हूं. जब उन्हें यह सम्मान प्रदान दिया जा रहा था, मैंने छोटी सी आराध्या को पकड़ा हुआ था. '

 

Advertisement
Advertisement