बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को सबसे अधिक सफल विश्व सुंदरी होने के लिए इस साल की प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित किया गया. ऐश्वर्या को 'ब्यूटी विद परपस' का सम्मान दिया गया.
इतालवी फैशन डिजाइनर रॉबर्ट कैवाली की डिजाइन की गई गाउन पहने ऐश्वर्या ने रविवार रात विश्व सुंदरी प्रतियोगिता की आयोजक जूलिया मोर्ली से यह सम्मान प्राप्त किया. इस मौके पर उनके साथ स्टेज पर उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन, मां वृंदा राय और बेटी आराध्या भी मौजूद थीं.
The Mrs. Get awarded by Miss World as their most successful and impactful Miss World. Honoured. She… http://t.co/Q87CzLqdJE
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 15, 2014
अभिषेक ने अपने पत्नी को यह सम्मान मिलने की खुशी बाद में ट्विटर पर लिखा, 'मेरी पत्नी को मिस वर्ल्ड की ओर से सबसे सफल और प्रभावशाली
'मिस वर्ल्ड' के रूप में सम्मानित किया गया है. मैं बेहद खुश हूं. जब उन्हें यह सम्मान प्रदान दिया जा रहा था, मैंने छोटी सी आराध्या को पकड़ा हुआ
था. '