scorecardresearch
 

क्या ग्रीन है Cannes की थीम? दीपिका के बाद ऐश्वर्या पर भी खिला ये रंग

Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आया है. ऐश्वर्या ने ग्रीन को अपना कलर चुना है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertisement

Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ गया है. ऐश्वर्या 16वीं बार इस समारोह में हिस्सा ले रही हैं.

ऐश्वर्या ने ग्रीन गाउन पहना हुआ है. यह फ्लोरल गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट है. L'Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया.

उन्होंने रोज लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप किया है. हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी हुी है.

पिछले साल ऐश्वर्या ने गोल्डन, रेड और पर्पल गाउन पहना था. पिछले साल उनका पर्पल लिपस्टिक काफी चर्चा में था.

Cannes 2017: बेटी के साथ कान पहुंची ऐश्वर्या, हुआ जोरदार स्वागत

ऐश्वर्या के साथ दीपिका पादुकोण ने भी Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 में शि‍रकत और हर अदा से फैन्स का दिल जीता. दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वह ग्रीन गाउन के साथ दिखीं. इस हाई स्ल‍िट गाउन, जिसमें पूरी टांग दि‍खती है, को उनका अब तक का बेस्ट रेड कार्पेट लुक बताया जा रहा है. हालांकि इसी के साथ ही चर्चा उनके बोल्ड ग्रीन कलर के आई शैडो की भी हो रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement