Cannes फिल्म फेस्टिवल 2017 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ गया है. ऐश्वर्या 16वीं बार इस समारोह में हिस्सा ले रही हैं.
ऐश्वर्या ने ग्रीन गाउन पहना हुआ है. यह फ्लोरल गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट है. L'Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया.
The goddess of beauty is all set to live her #LifeAtCannes!
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
Lips 💄: Tint Caresse in Rose Blossom blended with Orchid Blossom pic.twitter.com/3HVGbzlsno
Redefining beauty and grace for the sixteenth time! #AishwaryaAtCannes #LifeAtCannes #CannesFilmFestival #Cannes2017 #Cannes70 🌸🙌 pic.twitter.com/4N5PuUwyK8
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
उन्होंने रोज लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप किया है. हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी हुी है.Buy: True Match Lumi powder highlighter in Rose. Volume Million lashes with Blackberry Lacquer liner, La Palette Nude in Rose #LifeAtCannes pic.twitter.com/7cDVxbpg0B
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
पिछले साल ऐश्वर्या ने गोल्डन, रेड और पर्पल गाउन पहना था. पिछले साल उनका पर्पल लिपस्टिक काफी चर्चा में था.
Cannes 2017: बेटी के साथ कान पहुंची ऐश्वर्या, हुआ जोरदार स्वागत
ऐश्वर्या के साथ दीपिका पादुकोण ने भी Cannes फिल्म फेस्टिवल 2017 में शिरकत और हर अदा से फैन्स का दिल जीता. दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वह ग्रीन गाउन के साथ दिखीं. इस हाई स्लिट गाउन, जिसमें पूरी टांग दिखती है, को उनका अब तक का बेस्ट रेड कार्पेट लुक बताया जा रहा है. हालांकि इसी के साथ ही चर्चा उनके बोल्ड ग्रीन कलर के आई शैडो की भी हो रही है.