scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय के रॉयल लुक वाली वीडियो देखकर आप भी कहेंगे Wow..

ऐश्वर्या राय बच्चन खूबसूरती की मिसाल हैं इसमें कोई शक नहीं हैं. ऐश्वर्या राय के फैन्स के लिए हाल ही में ऐश्वर्या राय का नया फोटोशूट यकीनन एक खास तोहफा है. ऐश्वर्या राय ने हाल ही में Conde Nast Traveller’s मैगजीन के अक्टूबर अंक के लिए रॉयल लुक में फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन खूबसूरती की मिसाल हैं इसमें कोई शक नहीं हैं. ऐश्वर्या राय के फैन्स के लिए हाल ही में ऐश्वर्या राय का नया फोटोशूट यकीनन एक खास तोहफा है. ऐश्वर्या राय ने हाल ही में Conde Nast Traveller’s मैगजीन के अक्टूबर अंक के लिए रॉयल लुक में फोटोशूट करवाया है.

Advertisement

इस शूट में ऐश्वर्या राय का रॉयल लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है. जाने माने डिजाइनर सब्यासाची की कलेक्शन में करवाए गए इस शूट में ऐश्वर्या राय शॉर्ट हेयर कट में खूबसूरत नजर आ रही हैं. डिजाइनर सब्यासाची ने इन तस्वीरों और फोटोशूट की वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है.

 

ऐश्वर्या राय 9 अक्टूबर को रिलीज  हो रही अपनी फिल्म 'जज्बा' में नजर आएंगी. ऐश्वर्या राय इस फिल्म के लीड रोल में वकील का किरदार अदा करती नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement