अमिताभ बच्चन ने दो साल बाद अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी. बच्चन फैमिली के दिवाली बैश में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरकत की थी. लेकिन सितारों से सजी इस पार्टी में एक अप्रिय घटना हो गई. दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई थी. इस खबर को फराह खान ने कंफर्म किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्चना सदानंद के लहंगे में लगी आग की स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना सदानंद के लहंगे को दिये की आग ने पकड़ लिया था. किंग खान ने ऐश्वर्या राय की मैनेजर की हादसे के दौरान मदद की थी. खबर के अनुसार, शाहरुख खान एक्ट्रेस की मैनेजर अर्चना के लहंगे में लगी को बुझाने के लिए आगे आए थे. ऐसा करने के दौरान खुद शाहरुख खान भी मामूली रूप से जल गए. अर्चना अभी नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. उन्हें ICU में रखा गया है. वे 15 फीसदी जल गई हैं.
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻@iamsrk mohabbatman to the rescue ! Praying for Archana ‘s speedy recovery 🙏🏻 pic.twitter.com/jbbRhU40lL
— Farah Khan (@TheFarahKhan) October 30, 2019
ऐश्वर्या की मैनेजर को बचाने आए शाहरुख
मिड डे से बातचीत में इस पूरी घटना को बताते हुए सूत्र ने कहा- ''अर्चना अपनी बेटी के साथ कोर्टयार्ड में थी जब उनके लहंगे में आग लगी. हादसे को देख वहां मौजूद लोग शॉक्ड हो गए थे. उन्हें समझ नहीं आया था क्या करना है. लेकिन शाहरुख तुरंत अर्चना की तरफ भागे और वे अपनी जैकेट की मदद से आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान आग की लपटें किंग खान के शरीर पर भी आईं और वे भी मालूमी जल गए.''
निया शर्मा के लहंगे में भी लगी थी आग
इससे पहले दिवाली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के लहंगे में भी आग लगी थी. हादसे में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा. निया ने जले लहंगे की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- ''दिये की ताकत. सेकेंड में लगी आग. मेरे आउटफिट में लगी लेयर्स की वजह से मैं बच गई या शायद कोई शक्ति थी जिसने मुझे बचाया.''