पिछले वीकेंड पर बच्चन परिवार ने दिवाली की खुशी में अपने घर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे. इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था. अर्चना के लहंगे में दीये की वजह से आग लग गई थी. इस हादसे से शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने अर्चना को बचाया था.
अर्चना सदानंद को फौरन नानावटी हॉस्पिटल के ICU में एडमिट करवाया गया था. एक ऑनलाइन पोर्टल की खबर की माने तो शुक्रवार को अर्चना की दाहिने पैर की स्किन ग्राफ्टिंग सर्जरी की गई है. अर्चना फिलहाल ICU में ही हैं लेकिन उनकी हालत पहले से बेहतर है. खबर है कि ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना के केस को गोपनीय रखा जा रहा है. अर्चना अभी एक और हफ्ते के लिए और हॉस्पिटल में रहेंगी.
इस हादसे के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या की मैनेजर के बच्चन पार्टी में मौजूद दोस्त ने बताया, 'शाहरुख आग में अर्चना सदानंद को बचाने के लिए कूदे थे और अपनी शेरवानी उतारकर आग बुझाने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने अपना दिमाग लगाया और अर्चना के कपड़े फाड़ दिए. अगर ऐश्वर्या ऐसा ना करतीं तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते क्योंकि आग बहुत तेजी से फैल रही थी.'
इस बात का खुलासा भी हुआ है कि ऐश्वर्या लगातार अपनी मैनेजर का हालचाल ले रही हैं. वे अपना रोम का प्लान भी कैंसिल करना चाहती थीं, लेकिन उनकी टीम से उन्हें आश्वासन दिया कि वे चीजें मैनेज कर लेंगे.