बुधवार रात अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने वॉग ब्यूटी अवॉर्ड्स में डेब्यू किया था. नव्या ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अपनी मम्मी श्वेता नंदा के साथ पोज दिया था. उस दिन पूरी लाइमलाइट नव्या ही ले गई थीं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने उस दिन इवेंट में अकेले एंट्री ली थी और बच्चन परिवार के फोटोशूट में भी वो शामिल नहीं थीं. तब खबरें आने लगी कि अपने परिवार संग ऐश्वर्या के रिश्तों में खटास आ गई है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
दोस्त के साथ नव्या की तस्वीर हुई थी वायरल, अमिताभ ने दी ये सलाह
MissMalini की रिपोर्ट के मुताबिक, जया, श्वेता और नव्या, जो इस महीने वॉग के कवर पर हैं, उन्हें अपना अवॉर्ड इवेंट के शुरुआत में रिसीव करना था और ऐश्वर्या को इवेंट के अंत में. इसलिए ऐश्वर्या देर में आई थीं.
'मिस्ट्री बॉय' के साथ एक बार फिर दिखीं नव्या नवेली, कैमरों से छिपाया चेहरा
इवेंट में ऐश्वर्या और नव्या की बॉन्डिंग भी देखने को मिली. दोनों साथ बैठी थीं और आपस में बातें कर रही थीं. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या, अनिल कपूर संग राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या म्यूजिकल कॉमेडी के साथ सिंगिंग डेब्यू भी करने वाली हैं.