scorecardresearch
 

ये है ऐश्वर्या का घर में नाम, भाभी ने खोला राज

ऐश्वर्या की सिस्टर-इन-लॉ श्रीमा राय ने इस बात का खुलासा किया है कि घर में उन्हें किस नाम से बुलाया जाता है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में काफी नाम कमा चुकी हैं. अपनी खूबसूरती से दीवाना कर देने वाली ऐश्वर्या सभी की चहेती हैं. ऐश्वर्या बच्चन परिवार की तो चहेती हैं ही, साथ ही वे अपने मायके में भी सभी की फेवरेट हैं. ऐश्वर्या की सिस्टर-इन-लॉ श्रीमा राय ने इस बात का खुलासा किया है कि घर में उन्हें किस नाम से बुलाया जाता है.

श्रीमा राय से इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने पूछा- आप अपने बच्चों को कैसे बताती होंगी कि उनकी आंटी कितनी फेमस हैं? इसपर श्रीमा ने जवाब दिया- ''मेरे घर में ये कभी भी एक विषय नहीं रहा है. ऐश को घर में बच्चे गुलू मामी के नाम से पुकारते हैं.'' बच्चों के साथ उनका एक खास लगाव भी है.

ऐश अपनी बेटी आराध्या से भी बहुत प्यार करती हैं. वो जहां भी जाती हैं आराध्या को साथ ले कर जाती हैं. आराध्या के साथ की फोटो वे इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

कुछ ही दिन पहले आराध्या के बर्थडे पर बच्चन परिवार ने पार्टी रखी. पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने शिरकत की. इस दौरान भी ऐश को बच्चों के साथ खूब मस्ती करते देखा गया. पार्टी की फोटोज ऐश ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी.

फिल्मों की बात करें तो वे लंबे वक्त बाद पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म करती नजर आएंगी. ऐसा 8 साल बाद होगा जब दोनों सितारे साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. करीब 10 फिल्मों में दोनों साथ नजर आ चुके हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में दोनों साथ में काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement