बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के दीवानों के लिए खुशखबरी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऐश्वर्या जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'राम लीला' में आइटम डांस करते हुए नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक भंसाली को यकीन है कि ऐश्वर्या उनके आइटम सॉन्ग के साथ पूरी तरह न्याय कर सकती हैं और वे उन्हें लेने का मन बना चुके हैं. अगर खबर सही है तो हम ऐश्वर्या को फिल्म बंटी बबली के 'कजरा रे...' के बाद दूसरी बार आइटम नंबर में देखेंगे. यह आइटम सॉन्ग काफी हिट हुआ था.
ऐश्वर्या इससे पहले संजय लीला भंसाली के निर्देशन में 'निम्बोड़ा...', 'ढेाली तारो...' और 'डोला रे...' जैसे कई सुपरहिट डांस नंबर दे चुकी हैं.