scorecardresearch
 

Cannes में ऐश्वर्या का लुक देखकर उमड़ा अभिषेक का प्यार, PHOTO की शेयर

कान फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 में आज तीसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आया है. ऐश्वर्या का रेड कार्पेट लुक काफी क्यूट था जिसे देखकर उनके पति अभि‍षेक भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए...

Advertisement
X
कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या बच्चन
कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या बच्चन

Advertisement

ऐश्वर्या रॉय बच्चन कान फिल्म फेस्ट‍िवल में 16वीं बार हिस्सा ले रही हैं. 70वां कान फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और रेड कारपेट पर दुनिया भर के खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं.

इस समारोह के तीसरे दिन ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर सिंड्रेला लुक में नजर आईं. उनका ये लुक देखकर उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.

क्या ग्रीन है Cannes की थीम? दीपिका के बाद ऐश्वर्या पर भी खिला ये रंग

अभिषेक ने ऐश्वर्या की फोटो अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे ये फोटो बहुत पसंद है और हां इस फोटो में जो ब्यूटीफुल लेडी है वो भी.

Advertisement

Love this photo..... Oh yes, and the beautiful lady in it too. 😊

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

कान के तीसरे दिन ऐश्वर्या ने सुबह ग्रीन गाउन पहना हुआ था. यह फ्लोरल गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट है. L'Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया.

उन्होंने रोज लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप किया है. हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी हुी है.

वहीं शाम के समय उन्होंने पीच कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. इस गाउन में उनका लुक किसी डॉल से कम नहीं लग रहा था.

There she is.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

पिछले साल ऐश्वर्या ने गोल्डन, रेड और पर्पल गाउन पहना था. पिछले साल उनका पर्पल लिपस्टिक काफी चर्चा में था.

Cannes 2017: बेटी के साथ कान पहुंची ऐश्वर्या, हुआ जोरदार स्वागत

ऐश्वर्या के साथ दीपिका पादुकोण ने भी Cannes फिल्म फेस्ट‍िवल 2017 में शि‍रकत और हर अदा से फैन्स का दिल जीता. दूसरे दिन रेड कार्पेट पर वह ग्रीन गाउन के साथ दिखीं. इस हाई स्ल‍िट गाउन, जिसमें पूरी टांग दि‍खती है, को उनका अब तक का बेस्ट रेड कार्पेट लुक बताया जा रहा है. हालांकि इसी के साथ ही चर्चा उनके बोल्ड ग्रीन कलर के आई शैडो की भी हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement