scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर नहीं आर माधवन करेंगे रोमांस

ऐश्वर्या राय बच्चन एक नए एक्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. वे राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म में गायिका के किरदार में हैं. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में आएगी.

Advertisement
X
Aishwarya Rai Bachchan and R Madhavan
Aishwarya Rai Bachchan and R Madhavan

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फन्ने खान में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या और थ्री ईडियट्स फेम आर. माधवन रोमांस करते नजर आ सकते हैं. पहले ऐश्वर्या के अपोजिट फन्ने खान में अनिल कपूर को साइन किए जाने की खबर थी, लेकिन ये अफवाह साबित हुई. इसके बाद कई रिपोर्ट्स आईं, जिनमें ऐश्वर्या के अपोजिट राजकुमार राव, विकी कौशल या विवेक ओबेरॉय के कजिन अक्षय ओबेरॉय के होने की संभावना जताई गई.

बताया जा रहा है कि अब निर्माताओं की तलाश आर. माधवन पर आकर खत्म हुई है. जानकारी के अनुसार, फिल्म में ऐश्वर्या एक गायिका के किरदार में नजर आएंगी. फन्ने खान का निर्देशन राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर रहे हैं. अगस्त के अंत में फन्ने खान की शूटिंग शुरू हो जाएगी. ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Advertisement

अब लीक नहीं होंगी बॉलीवुड फिल्में, लंदन स्टाइल में रोकी जाएगी पायरेसी

ताल के समय भी ऐसा हुआ था: अनिल

अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ताल के समय भी लोगों को लग रहा था कि ऐश्वर्या मेरे अपोजिट हैं, लेकिन वे अक्षय खन्ना के अपोजिट थीं. हमारे बीच थोड़ा सा रोमांस जरूर था. 'हमारा दिल आपके पास है' में वे मेरी पत्नी बनी थीं. इसमें हमें ऐसा अजनबी बताया गया है, जो साथ तो रहता है, लेकिन उनके बीच कोई रोमांस नहीं होता. इस कारण ये कहानी दिलचस्प हो जाती है. यह हमें कास्ट करने का दूसरा पहलू था. अनिल ने कहा कि ऐश्वर्या से उनकी अच्छी दोस्ती है. वे उनकी मां का भी काफी सम्मान करते हैं.

Advertisement
Advertisement