ऐश्वर्या राय इस बार कान फेस्टिवल में शिरकत कर इस समारोह में अपनी उपस्थित के 15 साल पूरे करने जा रही हैं. एक बार फिर कान फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आएंगी.
ऐश्वर्या की कान के रेड कारपेट अपीरियंस को लेकर सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर इस बार ऐश्वर्या के लिए उनके कान वॉर्डरोब कलेक्शन में क्या खास है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद ऐश्वर्या भी नहीं जानती कि वह कान में क्या पहनने वाली हैं, यानी कि कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या के रेड कारपेट अपीरियंस को महज एक दिन बचा है लेकिन इस खास समारोह के लिए ऐश्वर्या की ड्रेस फाइनल नहीं हुई है.
हाल ही में ऐश्वर्या ने कान समारोह में उनके आउटफिट को लेकर फैशन पुलिस की ओर से लगाई जा रहीं अकटलें यह कहकर साफ कर दी हैं कि वह
अब तक कान के लिए खुद के लिए ड्रेस सिलेक्ट नहीं कर पाईं हैं. इसकी वजह उन्होंने खुद का व्यस्त शड्यूल बताया है. ऐश्वर्या ने कहा, 'आप मेरा
कितना भी मजाक बनाएं लेकिन मैं अपनी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन में इतनी व्यस्त हूं कि मुझे कान फेस्टिवल की तैयारी के लिए समय
नहीं मिल पाया है.'
12 मई से शुरू हो चुके इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय 13 और 14 मई को शिरकत करने जा रही हैं. इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय लोरियल ब्रांड की एंबेसडर के तौर पर रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरेंगी.