जब बात होती है अच्छे पैरेंट्स और अच्छी बेटी की तो सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम याद आता है. एक्ट्रेस कभी भी अपने पैरेंट्स के प्रति प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटती हैं. 2017 में पिता के निधन के बाद से ऐश्वर्या अकेली अपनी मां को सपोर्ट कर रही हैं.
आज यानी 22 दिसंबर को एक बार फिर ऐश्वर्या ने अपने पैरेंट्स को 50वीं सालगिराह की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया है. ऐश्वर्या ने अपने माता-पिता की पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा, "LOVE YOU ETERNALLY...and Beyond...ALWAYS ALLLLWAYS... HAPPY 50th ANNIVERSARY MY GOLDEN ANGELS."
View this post on Instagram
Advertisement
पोस्ट देखने के बाद, ऐश्वर्या के फैन्स ने भी उनके माता-पिता को बधाई दी है. ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी ऐश्वर्या ने पिता के जन्मदिन पर उनकी एक तस्वीर शेयर की थी. ऐश्वर्या ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "Our Day of Smiles... LOVE YOU ETERNALLY Daddy - Ajjaa... HAPPY BIRTHDAY." Check out the post below.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या इससे पहले अतुल मंजरेकर की फिल्म फन्ने खान में बेबी सिंह के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी. अभी करीब एक साल से वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अगली फिल्म की बात करें तो ऐश्वर्या मणि रत्नाम की पोनियिन सेल्वन में नजर आएंगी, ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के ऐतिहासिक नोवल पर आधारित है. इस तमिल फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में नजर आएंगी.