scorecardresearch
 

बेटी आराध्या के साथ काम करेंगी ऐश्वर्या? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या और आराध्या को साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए भी देखा जा सकता है ? इस पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने दिया ये जवाब.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले एक साल से सिनमाई रूपहले पर्दे से गायब हैं हालांकि वे हॉलीवुड स्टार एंजेलीना जोली की आने वाली फिल्म 'मेलफिशेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल' में अपनी आवाज दे रही हैं. ऐश्वर्या के साथ ही साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी एक पॉपुलर स्टार किड में शुमार की जाती हैं.

राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या और आराध्या को साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए भी देखा जा सकता है ? इस पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे नहीं पता कि जिंदगी में मेरे लिए और मेरी बेटी के लिए क्या लिखा हुआ है. तो हम हर लम्हे को जीने की कोशिश करते है और रही साथ काम करने की बात तो इस बारे में देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

✨🥰Happy to be part of the DISNEY Family 🌈✨💝

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

बता दें कि ऐश्वर्या को मेलफिशेंट फिल्म काफी पसंद आई थी और इसी के चलते उन्होंने मेलफिशेंट के सीक्वल को अपनी आवाज देने के लिए हामी भरी थी. ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने और आराध्या ने साथ मिलकर इस फिल्म को देखा था और दोनों को ही ये फिल्म काफी पसंद आई थी.

मेलफिशेंट के सीक्वल में ऐश्वर्या के काम करने से बेहद खुश हैं आराध्या

मेलफिशेंट के सीक्वल में आराध्या के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि 'मेरी बच्ची मेरे इस फैसले से काफी खुश है. दरअसल इस फिल्म के साइन करने के तीन दिन बाद मुझे मेल आया था जो मेरे फोन पर फ्लैश हो रहा था और उस दौरान मैं आराध्या को सुलाने जा रही थी. अलार्म लगाते वक्त मैं जोर से मेलफिशेंट के बारे में बोल पड़ी. आराध्या ने ये सुन लिया और मुझसे पूछने लगी कि क्या मैं ये फिल्म कर रही हूं. जब उसे पता चला कि मैं इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं तो उसकी आंखें चमक उठी और वो मेरे इस फैसले से काफी खुश नजर आ रही थी.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement