हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जोली की फिल्म मेलफीसिएंट द मिस्ट्रेस ऑफ एविल रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म अक्टूबर में रिलीज की जाएगी. फिल्म का एक बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आ रहा है. फिल्म के हिंदी वर्जन में एंजेलीना जोली की आवाज की डबिंग ऐश्वर्या राय बच्चन करने जा रही हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा- ये ऑफिशियल है. ऐश्वर्या राय बच्चन अब डिजनी युनिवर्स का हिस्सा होने जा रही हैं. वे मेलफिसेंट द मिस्ट्री ऑफ एविल के हिंदी वर्जन में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस एंजेलीना जोली की वॉइस डब करती नजर आएंगी. फिल्म इंग्लिश और हिंदी दोनों वर्जन में 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.
IT'S OFFICIAL... Aishwarya Rai Bachchan joins the #Disney Universe... Lends her voice for Angelina Jolie’s character in *Hindi* version of #Maleficent: #MistressOfEvil... 18 Oct 2019 release in #English and #Hindi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2019
साल 2014 में आया था पहला पार्ट
फिल्म की बात करें तो इसका पहला पार्ट साल 2014 में आया था. इसमें एंजेलीना जोली के अलावा एले फानिंग, इमेलडा स्टाउंटन, जूनो टेंपल अहम रोल में थीं. ये एक डॉर्क फैंटेसी फिल्म थी. फिल्म में एक ऐसी परी की कहानी बताई गई थी जो कि काफी सारी गलतफहमियों से घिरी रहती है. अब फिल्म की रिलीज के पांच साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है.
पिछले कुछ सालों से भारत में हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा बढ़ा है. कई सारी हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी ऑडिएंस मिल रही हैं. कुछ समय पहले ही द लॉयन किंग के लिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने द लॉयन किंग के लिए आवाज दी थी. अब ऐश्वर्या राय मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस की आवाज बनने जा रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन की पिछली फिल्म फन्ने खान थी. फिल्म में वे अनिल कपूर और राजकुमार राव के अपोजिट नजर आई थीं. फिलहाल वे पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं. उनके पास बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.