इन दिनों चर्चा है कि इंडस्ट्री के छोटे नवाब सैफ अली खान डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रोल अदा कर सकते हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, कुछ दिन पहले करण जौहर, सैफ को स्क्रिप्ट सुनाने के लिए उनके घर गए थे और सैफ ने स्क्रिप्ट सुनकर हां भी कर दी है. फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की स्क्रिप्ट को लिखने के लिए करण जौहर पिछले महीने न्यूयॉर्क भी गए हुए थे.
सूत्रों की मानें तो एक्टर डायरेक्टर करण जौहर इस फिल्म में सैफ के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. इस खबर पर फिलहाल करण जौहर और सैफ अली खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.