ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ये खबर आ रही है कि ऐश्वर्या से फीस कम करने की रिक्वेस्ट की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा करने का कारण है फिल्म के प्रोड्यूसर्स का बदलना है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है. ना ही ऐश्वर्या ने अभी तक इस बारे में कोई कमेंट किया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. लेकिन उनकी फीस को लेकर प्रोड्क्शन ने क्या तय किया है. इसका पता नहीं चला सका है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा शूट हो चुका है. ऐसे में फीस कम करने की बाद स्टार्स और प्रोडक्शन दोनों के लिए रिस्क है.
पिछले दिनों ऐश्वर्या ने अपने परिवार और फैंस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया. ऐश्वर्या ने जया और अमिताभ की 45 वीं सालगिराह पर शेयर की. तस्वीर में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, भतीजे अगस्तया के नजर आ रही हैं.